खजराना गणेश: भक्तों ने किया दिल खोल कर दान, करोड़ से भी ज्यादा की राशि जमा

Ayushi
Published on:
khajrana temple

पिछले वर्ष मार्च महीने से प्रारंभ हुए कोरोना काल के बाद अब खजराना गणेश मंदिर की दान पेटीयों को खोला गया है। दरअसल, उम्मीद लगाई जा रही थी कि कोरोना काल में दान पेटीयों में कम ही दान पहुंचा होगा। लेकिन इस साल उम्मीद से उलट हुआ और खजराना गणेश के भक्तों ने कोरोना काल में भी दिल खोलकर दान किया है।

मंदिर की 36 दान पेटीयों को खोला गया। जिसके बाद 66 लाख 21 हजार रुपए का दानसिर्फ तीन दिनों में। तीसरे दिन की गणना में 15 लाख 72 हजार रुपए, 3 लाख 90 हजार रुपए की चिल्लर कुल 19 लाख 62 हजार रुपए हुए है वहीं अभी कुछ और नोटों की गिनती होना है , जो कल होगी।

हर दिन का हिसाब –
पहले दिन – 15. 95 लाख रुपए
दूसरे दिन -30. 63 लाख रुपए
तीसरे दिन -19 .62 लाख रुपए
चौथे दिन – भी होगी गिनती

मंदिर की दान पेटियां –
मंदिर परिसर में कुल 36 दान पेटियां है।
13 छोटी और 23 बड़ी है
सभी पेटियां खोली जा चुकी है।
तीन दिनों से चल रही है नोटों की गिनती।
तीन दिनों में 66.21 लाख रु नगद रु निकले
नोटों के अतिरिक्त सोने – चांदी के गहने , विदेशी मुद्रा, ओर चिल्लर भी निकली।

लॉक डाउन के बाद –
खजराना गणेश मंदिर की पेटियों को मंगलवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार खोला गया।
पेटियों में से आस्था और श्रद्धा में चढ़ाए गए रुपए के साथ कई पत्र भी निकले हैं।
नोट गिनने के लिए दो मशीनो का उपयोग हुआ।
नोटों की गिनती मंदिर प्रबंध समिति ओर बैंक अधिकारियों में मिलकर की है।