Suchetha Satish : हमारे बीच में मौजूद बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है और बात की जाए भारतीयों की तो भारतीयों का डंका हमेशा से अपने टैलेंट और नॉलेज को लेकर दुनिया भर में बजना आया है। हाल ही में केरल की बेटी ने दुबई में अपने टैलेंट से सभी को हैरान कर दिया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।
दरअसल, हाल ही में दुबई में हुए कंसर्ट में केरल की बेटी ने 140 भाषा में गाना गाकर सभी को चौंका दिया और इस अनोखे टैलेंट के लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया सुचेता सतीश का अद्भुत परफॉर्मेंस का वीडियो जमकर चर्चाओं अभिषेक बना हुआ हैं।
जिसमें उनके डिलीवरी को देखकर सभी उनकी जमकर जारी करते हुए नजर आ रहे हैं। सतीश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खबर शेयर करते हुए लिखा, “यह खबर शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि भगवान की कृपा से, मैंने 24 नवंबर 2023 को क्लाइमेट द्वारा अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान 9 घंटे में 140 भाषाओं में गाना गाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
View this post on Instagram
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पेज के अनुसार, सुचेता सतीश ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास सभागार में जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 140 भाषाओं में प्रदर्शन करके रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि, सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के वीडियो चर्चाओं का विषय बने रहते हैं, लेकिन इस टैलेंट को देखकर हर कोई हैरान है।