शराब घोटाले मामले पर ‘केजरीवाल’ की बढ़ी मुश्किलें, ईडी के सामने पेश होने को कोर्ट ने दिया आदेश

Suruchi
Published on:

दिल्ली के सीएम अंरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम हाने का नाम नही ले रही है। ईडी के सामने बार बार पेश ना होने के कारण कोर्ट ने केजरीवाल को सम्मन दिया है।कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केजरीवाल को 17 फरवरी को ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा।

दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के 5 समन के बावजूद दिल्ली सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. ईडी की शिकायत में आईसीपी की धारा 174 लगाई थी कि केजरीवाल पब्लिक सर्वेंट होते हुए सरकारी आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. ईडी ने शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को पिछले साल अक्टूबर में पहला समन जारी किया था. इसके बाद एक के बाद एक लगातार पांच समन भेजे, इसके बावजूद भी केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए.

आपकों बता दें शराब नीति घोटाला मामले में ईडी दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. इसको लेकर ईडी ने केजरीवाल को पांच बार समन जारी किया जा चुका है. हालांकि केजरीवाल ने इन समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया और ईडी के सामने पेश नहीं हुए. वहीं अब कार्ट के आदेश के बाद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है.

ईडी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि केजरीवाल जानबूझकर समन पर पेश नहीं हुए, समन का पालन नहीं किया और उपस्थित नहीं हुए. केजरीवाल घटिया बहाने करते रहे. केजरीवाल को उनकी भूमिका और दूसरों की भूमिका का पता लगाने और अपराध से हुई आय का पता लगाने के लिए बुलाया गया था.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की 2021.22 की आबकारी नीति में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी.हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों का बार.बार खंडन करती रही है. बता दें कि ईडी के समन भेजने से पहले सीबीआई भी 16 अप्रैल, 2023 को केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है.