केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली में फ्री में लगेगी 18+ वालों को वैक्सीन

Ayushi
Published on:

जैसा की आप सभी जानते है कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 1 मई से सभी 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगने वाली है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका लगाने का फैसला लिया है। जिसके तहत 1.34 करोड़ टीकों की खरीद के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई है।

केजरीवाल का कहना है कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि इसे जल्द से जल्द खरीदा जाए और लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगाया जाए। जानकारी के अनुसार, 1 मई से कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर केजरीवाल का कहना है कि मैं वैक्सीन निर्माता कंपनियों से अपील करता हूं कि वे वैक्‍सीन की कीमत 150 रुपये/डोज़ तक ही रखें। मुनाफा कमाने के लिए पूरा जीवन बचा है।

फिलहाल यह वक्‍त (बढ़ते महामारी) लाभ कमाने का नहीं है। साथ ही मैं केंद्र सरकार से भी अपील करता हूं कि यदि जरूरत पड़े तो टीके की कीमत तय कर दी जाए। इसके अलावा केजरीवाल ने एक मुद्दा उठाया जिसमें उन्होंने कहा हमलोगों ने देखा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चे भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। ऐसे में वक्‍त आ गया है कि उनके बारे में भी सोचा जाए। यदि यह टीका 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्‍चों के लिए भी सुरक्षित है तो उन्‍हें भी वैक्‍सीन की डोज दी जानी चाहिए। यदि यह वैक्‍सीन इस एज ग्रुप के लिए सुरक्षित नहीं है तो बच्‍चों के लिए उपयुक्त टीके भी बनाए जाने चाहिए।