नई दिल्ली: देश में कोरोना की नई लहर से सभी राज्यों की सांसे फूल रही है, क्योंकि सभी राज्यों में संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां अस्पतालो ऑक्सीजन की भारी किल्ल्त आई हुई है, और ऑक्सीजन की कमी के अभाव में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 20 रोगियों की मौत ने सबके होश उड़ा दिए है, दिल्ली में बन रही इन विषम परिस्थितियों को देखते हुए CM केजरीवाल ने अन्य राज्यों के मंत्रियों से मदद की गुहार लगाई है।
ऑक्सीजन की कमी को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख दिल्ली की मदद करने और ऑक्सीजन देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि- “केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है, लेकिन हमें और अधिक ऑक्सीजन की जरूरत है।”
दिल्ली में आई इस भरी विपदा को लेकर CM केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि ‘मैं सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख रहा हूं, यदि उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो दिल्ली को ऑक्सीजन देने का अनुरोध करूंगा, हालांकि, केंद्र सरकार हमारी मदद भी कर रही है लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।’
इस बार कोरोना की इस नई लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र की हालात ख़राब है, सबसे ज्यादा दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है, ऐसे में सीएम केजरीवाल ने अन्य राज्यों के CM से मदद मांगी है, और ऑक्सीजन के लिए अनुरोध किया है, उन्होंने कहा है कि – “दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता और ना ही यहां पर मेडिकल ऑक्सीजन की फैक्ट्री है, ऐसे में आपसे जो भी सहयोग हो सकता हो जरूर कीजिए।”