वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश कर दिया गया है। बजट पेश होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में राजधानी दिल्ली के लिए 1112 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और केंद्रीय कर और शुल्कों में उसके हिस्से में बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट ने दिल्ली को पूरी तरह निराश किया है. मोदी सरकार का यह आखिरी जुमला है.
केजरीवाल ने कहा केंद्रीय करों में हमारे हिस्से के 325 करोड़ रुपये बकाया हैं, स्थानीय निकायों को भी कुछ नहीं दिया गया. दिल्ली को अब अपने बजट पर ही निर्भर रहना पड़ेगा.’
Final jumla of Modi govt : it's interim budget too completely disappoints Delhi. Our share in central taxes remains frozen at Rs 325 crore & nothing earmarked for local bodies.
Delhi continues to be on its own financially.— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2019
Read More:-
Copyrights © Ghamasan.com