केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- दो महीने तक दिल्ली वासियों को मिलेगा मुफ्त राशन

Share on:

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली में कोरोना के कहर के चलते लगाए गए लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने आज यानी मंगलवार को दो बड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत दिल्‍ली में करीब 72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि वह ऑटो-टैक्‍सी चालकों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी देगी.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि “दिल्‍ली में लॉकडाउन लगाना बेहद जरूरी हो गया था, ताकि कोरोना के केसों में कमी आ सके, लेकिन लॉकडाउन गरीबों के लिए बड़ा आर्थिक संकट पैदा कर देता है. खासकर दिहाड़ी मजदूरों और उनके लिए जो रोज कमाते हैं और खाते हैं. इनके लिए घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है.”

उन्होंने आगे कहा कि “दिल्‍ली में करीब 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने तक फ्री में राशन दिया जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लॉकडाउन दो महीने तक चलेगा. आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब आदमी की मदद के लिए ऐसा किया गया है. साथ ही ऑटो और टैक्‍सी चालकों को 5-5 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार लॉकडाउन में दिल्‍ली सरकार ने करीब 1 लाख 56 हजार ड्राइवरों की मदद की थी.