राजधानी दिल्ली में भीषण ‘जल संकट’ को लेकर केजरीवाल की अपील, बोले- बीजेपी वाले दिलवा दें

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट पर चिंता व्यक्त की, साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। आज के समय में पुरा देश गर्मी से बेहाल होता दिख रहा है। जिससे पानी और बिजली की मांग और बड़ गई है।केजरीवाल ने सरकार आग्रह किया कि कोर्ट हरियाणा उत्तर प्रदेश अैार हिमाचल प्रदेश से पानी की मांग को लेकर निर्देश जारी करें।

पानी संकट और चुनावी माहौल को लेकर केजरीवाल ने कहा “हमें इस समस्या को हल करने के लिए एक साथ आना होगा। भाजपा हमारी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है। इससे कोई समस्या हल नहीं होगी। मैं सभी से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि राजनीति के बजाय दिल्ली के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एकजुट हों।

Water crisis in Delhi localities likely as ammonia level increases in  Yamuna - India Today

अगर भाजपा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपनी सरकारों से बात करती है और एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी मुहैया कराती है, तो दिल्ली के लोग इसके प्रयासों की सराहना करेंगे। उन्होंने कहा, अगर हम मिलकर काम करते हैं, तो निश्चित रूप से हम लोगों को राहत पहुंचा सकते हैं।

दिल्लीवासियों के लिए जरूरी खबर! पानी कर लें स्टोर...इन इलाकों में कल से कई  दिनों तक रहेगा जल संकट; DJB ने जारी की LIST

केजरीवाल ने भाजपा से यह अपील राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर जल संकट के बीच की है, जहां कई इलाकों में लोग खाली बाल्टी लेकर पानी के टैंकरों की ओर भागते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग तो अपने बर्तन भरने के लिए टैंकरों के ऊपर तक पहुंचने के लिए कतार में कूदते भी देखे गए। दिल्ली सरकार ने कई आपातकालीन उपायों की घोषणा की है, वही पीने के पानी को लेकर निर्माण स्थलों व कार धोने पर रोक लगा दी गई है।