अपने पर्स में रख लें इनमें से कोई एक चीज, हमेशा पैसों से भरी रहेगी जेब

Share on:

धन की चाहत सभी को होती है लेकिन धन आने तक के रास्ते में कई बाधा भी आती है। यह तो सभी जानते हैं कि हमारी सभी तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन आवश्यक है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पूजा पद्धति में मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसका मतलब यह हैं कि मां लक्ष्मी का संबंध धन से होता हैं। सभी की यह मनोकामना होती हैं की इन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा उनके ऊपर बना रहे हैं और किसी तरह की आर्थिक तंगी ना आए।

Vastu Tips If you want to keep purse full of money, then try these measures  of Vastu, पैसों से हमेशा भरा रहेगा आपका बटुआ, वास्तु के ये उपाय आजमा कर तो  देखें

कई बार तो ऐसा होता है कि हम पैसा तो ठीक ठाक कमा लेते हैं, लेकिन हमारा खर्च भी उतना ही रहता है और हमारे पास पैसा नहीं बचता है। ऐसे में हम आपको ऐसी सात चीजों के बारे में बताने जो रहे हैं जिनमें से अगर एक भी चीज आपके पर्स में हो तो माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और आप मालामाल रहेंगे।

Vastu Tips Keep these 7 things in purse Maa Lakshmi will be happy pocket  will always be full of money

-ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि पर्स में मां लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा की तस्वीर रखने से कभी भी आपके पर्स में पैसे की किल्लत नहीं होगी।

-ऐसी मान्यता है कि लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर लाल रेशमी धागे से गांठ बांध कर उसे पर्स में रखना चाहिए। ऐसा करने से लाल कागज में लिखी गई इच्छा जल्द पूरी होती है।

-हिंदू धर्म में चावल के दानों का खास महत्व है। मान्यता के अनुसार अगर आप पर्स में चुटकी भर चावल के दाने रखते हैं तो आपके पर्स से बेवजह पैसे खर्च नहीं होंगे और पैसों की बरकत होगी।

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के बाद कोई अच्छा सा शुभ मुहूर्त देखकर उसे अपने पर्स में रख लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको जीवन में कंगाली का सामना नहीं करना पड़ता है।

-पर्स में पैसों के साथ-साथ कौड़ी या गोमती चक्र रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपका पर्स कभी भी खाली नहीं रहता है।

-ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर आपके मां-पिता या कोई बुजुर्ग आशीर्वाद में नोट देते हैं तो आपको उस नोट पर केसर और हल्दी का तिलक लगाकर हमेशा अपने पर्स में रखना चाहिए। ऐसा करने पर बड़े-बूढ़ों के आशीर्वाद से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।

-मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप उनसे संबंधित गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का आदि भी आप अपने पर्स में रख सकते हैं। इन चीजों को पर्स में रखने से पहले थोड़ी देर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें। ऐसा करने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।