घर में बरकत बनी रहे इसलिए कई लोग वास्तुउपायों का सहारा लेते है, लेकिन वास्तु के उपायों के कुछ उपाय भी होते है। जिनका ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है। ऐसा ना करने से उपायों से कोई फायदा नहीं मिलता है। वास्तुशास्त्र के नियम का पालन कर आप अपने घर मे उपस्थित नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर पाएंगे और आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकेंगे।
1- अगर आप घर मे पानी की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो इसे गैलरी या बालकनी में लगाये इस से परिवारिक बिजनेस में लाभ मिलेगा।
2- मिट्टी के बरतन को वास्तुशास्त्र में अति महत्वपूर्ण बताया गया है घर मे सकारात्मक ऊर्जा के लिए पानी मिट्टी के बरतन में रखें और इसे उत्तर पूर्व दिशा में रखे इस से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा और घर मे दुर्भाग्य कदम नही रखेगा।
3- वास्तुशास्त्र हमे बताता है कि किचन में कभी भी पानी से संबंधित शो पीस न रखें ये दुर्भाग्य को न्योता देता है।
4- अगर घर मे वाटर फॉल लगवाना चाहते हैं तो वास्तुशास्त्र के हिसाब से सबसे उत्तम जगह गार्डन है परन्तु ये ध्यान रखें कि पानी का बहाव आपके घर के तरफ हो ये सौभाग्य लाता है वहीं अगर बहाव बाहर की तरफ होगा तो आपके घर से सौभाग्य बाहर चला जायेगा।
5- उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही फाउंटेन लगाएं, फाउंटेन घर मे सौभाग्य का वृद्धि करता है परन्तु तभी जब ये सही दिशा में होता है।