‘मुर्दाबाद करते रहिएगा…खत्म हो जाइएगा’, सदन में विपक्षी विधायकों पर भड़के CM नीतीश कुमार

Share on:

बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच विधानसभा में विपक्षी नेताओं द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने पर नीतीश कुमार भड़क गए । उन्होनें कहा कि आप मेरे लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और हम आपको जिंदाबाद कहते हैं. बाहर भी यही बोल रहे हैं. जितनी बार मुर्दाबाद लगाना हो, लगाइए. हम आप सबको जिंदाबाद कहेंगे.

दरअसल,बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान जैसे ही सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में एंट्री करते ही आरजेडी विधायक मुकेश रौशन समेत अन्य ने नारेबाजी शुरू कर दी. रौशन ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस पर नीतीश कुमार रुके और फिर कहा, जो मुर्दाबाद बोल रहे हैं, उनको हमारा जिंदाबाद है. नीतीश कुमार ने कहा, जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए.

सीएम नीतीश ने आगे कहा, आने की जरूरत नहीं है, घर में ही रहिएगा. सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है, गड़बड़ कर रहे थे तो आप लोग ही कर रहे थे. अभी हमने सबको सुधार कर दिया. एक.एक काम कर दिया. आप लोग जो बोल रहे हैं, कल ही हमने कल दियाए लागू हो गया. कहिएगा अधिकारी को हटाइए, ये आपको अधिकार है.

इस दौरान उन्होनें कहा कि सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है. ईमानदार आदमी के खिलाफ आप कार्रवाई करने को कह रहे हैं. जो सबसे ईमानदार है उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहते हैं. ऐसा अधिकारी जो किसी का धंधा इधर उधर नहीं सुनता है. उसी के खिलाफ ऐक्शन लेते हैं. बहुत गलत बात है.

उन्होंने विपक्षी विधायकों से कहा कि आप लोगों को जितना हंगामा करना है करिए. यही करते.करते दो साल बाद आप अपने क्षेत्र में ही हंगामा करते रहिएगा. इसके बाद स्पीकर नंदकिशोर यादव लगातार सदस्यों से शांति बनाए रखने और सीट पर बैठ जाने की अपील करते रहे.