KBC14: अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी खबर, बीमारी को मात देकर फिर काम पर लौटे बिग बी

pallavi_sharma
Published on:

देश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई हो लेकिन यह अभी भी अपने पैर पसार रहा है. हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना की चपेट में आए थे, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ही ट्वीट के जरिए दी थी. इस खबर के सामने आती ही बिग बी  के फैंस चिंता में आ गए थे. अब आखिरकार उनके प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर सामने आई है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए अब अपनी सेहत के बारे में फैंस को अपडेट दिया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने नौ दिन आइसोलेशन में बिताए, जिसके बाद अब वह काम पर लौट आए हैं. उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी बिग बी ने कोविड बीमारी से जंग जीत ली है.

उन्होंने गुरुवार की सुबह अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘काम पर वापसी..आपकी प्रार्थना के लिए आभारी हूं..  बीती कुछ रातें खराब रहीं. 9 दिन का आइसोलेशन अब खत्म हुआ. वैसे 7 दिन ही अनिवार्य है. मेरा प्यार हमेशा की तरह .. आप सभी के लिए दयालुता से भरा है. परिवार में सभी देखभाल करते हैं.. आपके लिए मेरे पास केवल मेरे जोड़े हुए हाथ हैं’.

संपर्क में आए लोगों से की थी जांच करवाने की अपील
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, वह सभी लोग जो मेरे आस पास रहे या मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं’. इसके बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना करते नजर आए.

गौरतलब है कि इस समय अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) को होस्ट कर रहे हैं और इसी के चलते लोगों से उनका मिलना-जुलना हो रहा है.