KBC: दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला ने KBC में रचा इतिहास, शो को मिला पहला करोड़पति

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: टीवी रियेलिटी शो में सबसे ज्यादा चर्चित कौन बनेगा करोड़पति शो जिसके होस्ट इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन है, वैसे तो इस शो ने कई लोगो की जिंदगी को बदल दिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इस शो के माध्यम से कई तरह से लोगो की मदद भी की है। कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) सीजन 13 शुरू हो चुका है। वहीं अब शो से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल शो को शुरू हुए तो महज 4 ही दिन हुए हैं लेकिन इसे अपना पहला करोड़पति मिल चुका है।

ये भी पढ़े: https://ghamasan.com/saturns-half-and-half-is-going-to-start-on-this-zodiac-you-have-to-be-careful/

बता दें कि यह एपिसोड अभी तक टेलीविजन पर टेलीकास्ट नहीं किया गया है। वहीं चैनल ने इससे जुड़ा एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि हिमानी बुंदेला शो की पहली दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। आपको बता दें हिमानी 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ के लिए खेलती नजर आ रही हैं। अब 16वां प्रश्न खेलते हुए वह 7 करोड़ रुपये जीत पाती हैं या नहीं, यह तो 30 और 31 अगस्त को टेलीकास्ट किए जाने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।

https://www.instagram.com/tv/CTCMo51trTA/

हर बार की तरह इस बार भी शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां से न जाने कितनों ने अपने करोड़पति बनने का सपना पूरा किया और रातों-रात फर्श से अर्श पर आ गए। इस शो के लिए लोगों के बीच अलग तरह की दिलचस्पी देखी जाती है। इस बार शो में कई बदलाव भी नजर आ रहे हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews