KBC 12 : ‘आरती’ के साथ शुरू हुआ करोड़पति बनने का सफ़र, ट्रंप-लॉकडाउन आए नज़र

Akanksha
Published on:

भारत के सबसे ख़्यात गेम शो कौन बनेगा करोड़पति यानी कि KBC की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतज़ार था. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अमिताभ बच्चन सोमवार को टीवी पर नज़र आए. महत्वपूर्ण बात यह रही कि KBC ने अपने 20 साल भी पूरे कर लिए हैं. इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. जबकि 20 सालों में इस शो का यह 12वां सीजन है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर KBC 2020 का पहला सवाल कौन-सा था जो महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया.

अमिताभ बच्चन ने शो के प्रतियोगियों से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए जो पहला प्रश्न पूछा वो इस प्रकार है. 2020 में घटने वाली इन घटनाओं को पहले से बाद के क्रम में लगाएं. इस सवाल के विकल्प थे.

ए. नमस्ते ट्रंप
बी. जनता कर्फ्यू
सी. अम्फान चक्रवात
डी. भारत में लॉकडाउन.

इस सवाल का सही जवाब आरती नामक प्रतोयोगी ने महज 6.83 सेकेंड में दे दिया. आपको बता दें कि इस सवाल का सही क्रम नमस्ते ट्रंप, जनता कर्फ्यू, भारत में लॉकडाउन और अंत में अम्फान चक्रवात रहा. तेजी से जवाब देने के कारण आरती के साथ महानायक अमिताभ बच्चन ने KBC 2020 की शुरुआत की.