कविता चौहान की पुस्तक “नरेंद्र मोदी: एक नायक” का लोकार्पण, पर्यावरण संरक्षण के लिए किया काव्य पाठ

srashti
Published on:

इंदौर की प्रख्यात लेखिका एवं कवियित्री कविता चौहान “कोमल” की पुस्तक नरेंद्र मोदी एक नायक का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कलमकार मंच के सभी गणमान्य उपस्थित थे।इस अवसर पर काव्य पाठ भी किया गया जिसमें माँ के नाम पेड़ लगाने का आह्वान किया गया।

अभिनव कला समाज के सभागार में हुए अखिल भारतीय कवियित्री सम्मेलन में सभी कवियित्रियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु माँ के नाम एक पेड़ लगाने की अपील अपनी रचनाओं के माध्यम से की। कविता चौहान “कोमल” ने कविता पाठ किया -कोई कोना न रहे खाली,नित प्रतिदिन फैले हरियाली।माँ के नाम इक वृक्ष लगायें, आओ धरा को सुंदर सजायें। डॉक्टर रानू रुही ने जो जो बीज धरा को सौपेंगे तो धरती घुल मिल जाएगी।

मेरठ की रचना गोस्वामी ने शुद्ध पर्यावरण रखना है कर्तव्य हम सबका।डॉक्टर ममता ने सुनाया माँ आक्सीजन ,जन्नत और बरकत है। प्रोफेसर डॉ. पंकज विरमाल व संजय श्रीमाल ने बताया कि सभी कवियित्रियों को अहिल्या अवार्ड से सम्मानित किया गया।संचालन कवि सत्येन वर्मा सत्येन ने किया।