कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में रविवार को आयोजित होगा कवि सम्मेलन- सुरेंद्र शर्मा सहित छह कवि होंगे शामिल

Akanksha
Published on:

भोपाल। मप्र के खेल संचालक व देश के जानेमाने कवि पवन जैन की पहल पर 9 अगस्त, रविवार को ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कोरोना योद्धाओं को समर्पित होगा। बसंल न्यूज टीवी शाम 7.30 बजे से इसका सीधा प्रसारण करेगा।

कवि पवन जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल में हमारे पुलिस,डाक्टर्स,स्वास्थ्य कर्मी, नगर निगम, प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के हजारों लोग लगातार चार माह से सेवा में लगे हुए हैं। इनका मनोबल बढ़ाने और इनकी सेवाओं को सलाम करने के उद्देश्य से 9 अगस्त को शाम 7.30 बजे ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सभी छह कवि जहां हैं, वहीं से कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्यकवि सुरेंद्र शर्मा, कर्नल वीपी सिंह, अरूण जैमनी, पवन जैन, चिराग जैन और सुश्री शबनम अली अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इस कवि सम्मलेन का सीधा प्रसारण रविवार शाम 7.30 बजे से रात 9 बजे तक बसंल न्यूज टीवी पर होगा।