उज्जैन शहर में नहीं जा सकेगी कावड़ यात्रा

Akanksha
Published on:
kavad yatra

उज्जैन । प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र की मौजूदगी में आज जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने 24 जून से उज्जैन शहर की सभी दुकानें प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने तथा दाएं बाएं का प्रतिबंध समाप्त करने का निर्णय लिया है। दुकानों में सामान दुकान के भाग में ही रखने की अनुमति रहेगी। यदि दुकान के बाहर सामान रखा जाएगा तो उक्त सामान की जब्ती की जाएगी।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास में आने वाली कावड़ यात्राओं के उज्जैन नगर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी कावड़ यात्रा अब नगर में प्रवेश नहीं करेगी। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु शाम 6:00 बजे के स्थान पर रात्रि 7:00 बजे तक दर्शन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन प्री बुकिंग से ही हो पाएंगे।