कश्मीरी एक्टिविस्ट ने ब्रिटेन की संसद से PAK को लताड़ा, कहा-‘मैं मलाला नहीं हूं…INDIA है मेरा मुल्‍क..’

ravigoswami
Published on:

कश्मीर को लेकर दुनिया भर में प्रोलेगेंडा फैलाने वाले पाकिस्तान को कश्मीरी एक्टिविस्ट याना मीर ने दो टूक जवाब दिया है. बता दें ब्रिटिस पार्लियामेंट में संबोधन में उन्होनें कहा कि, मीर ने कहा कि मैं अपनी मातृभूमि कश्मीर में सुरक्षित हूं जो भारत का अभिन्न का हिस्सा है. मुझे कभी भी भागकर आपके देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

दरअसल याना मीर का ब्रिटेन की संसद में संबोधन था. इस संबोधन में उन्होनें पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. याना ने पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई से अपनी तुलना को खारिज करते हुए कहा कि मैं मलाला नहीं हूं. मैं अपने देश में सुरक्षित हूं. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मीर ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और मैं वहां स्वतंत्र और सुरक्षित हूं. इस दौरान उन्होंने युवाओं के विकास में भारतीय सेना के प्रयासों की भी सराहना की.

आपको बता दें कश्मीरी पत्रकार और एक्टिविस्ट याना मीर को यूके पार्लियामेंट द्वारा आयोजित संकल्प दिवस में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. जम्मू-कश्मीर में विविधता को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए मीर को डायवर्सिटी एबेंसडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के संसद सहित 100 से अधिक जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.

उन्होनें अपने संबोधन में आगे कहा, मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप धर्म के आधार पर भारतीयों को बांटने का काम बंद कर दीजिए. हम आपको कभी भी इसकी इजाजत नहीं देंगे. सेलेक्टिव प्रोपेगेंडा फैलाना बंद कर दीजिए. मुझे उम्मीद है कि हमारे देश के अपराधी जो पाकिस्तान और ब्रिटेन में रहते हैं वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया या अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों पर भारत को बदनाम करना बंद कर देंगे.ष्

गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर कश्मीर को लेकर भारत को घेरता रहता है. कश्मीर मद्दे पर पाकिस्तान में चुनाव भी लड़े जातें है. युवाओं का ब्रेन वाश भारत के खिलाफ पाकिस्तान को भड़काता रहता है. ऐसे में कश्मीर की बेटी का यह स्पीच पाकिस्तान का होश उड़ा देगी.