पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर सुझाव देने के बाद कहा कि कश्मीर मुद्दे को जंग से नहीं, बल्कि आपसी बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे कहा था कि अगर भाजपा की 2004 में सरकार बनती तो कश्मीर मुद्दा पहले ही हल हो चुका होता। इमरान खान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री नटवरसिंह की बातों से ऐसे लगाता था कि कश्मीर मुद्दा बस हल होने ही वाला है। इमरान के अनुसार दो-तीन फाॅर्मूलों पर चर्चा कर मुद्दे को हल किया जा सकता है। उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति से इनकार करते हुए कहा कि दोनों परमाणु संपन्न देश लड़ाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसके गंभीर परिणाम होते हैं।
Copyrights © Ghamasan.com