Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर चाहती हैं चांद जैसा निखार, तो जरूर ट्राई करें ये फैस पैक

bhawna_ghamasan
Published on:

Karwa Chauth: करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। साथ ही कुंवारी लड़कियां अच्छे पति पाने की चाहत में इस दिन व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं खास तरीके से सजती संवरती है। सारी महिलाएं चाहती हैं कि वह इस दिन और भी ज्यादा खूबसूरत दिखें, जिसके लिए वे बाजार से महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीद लेती है, या फिर पार्लर जाकर ट्रीटमेंट करवाती हैं। लेकिन आज हम आपको इस लेख के द्वारा ऐसा एक फेस पैक बताने जा रहे हैं जिसमें ना तो पैसे खर्च होंगे और ना ही ज्यादा समय लगेगा। इस फेस पैक को लगाकर आपकी त्वचा चमकने लगेगी।

बेसन और हल्दी का फेस पैक

निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए बेसन और हल्दी का फेस पैक सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आपको कटोरी में दो चम्मच बेसन और दो चुटकी हल्दी पाउडर लेना है। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल या फिर सादा पानी मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार जरूर ट्राई करें। इससे आपकी त्वचा नई नवेली दुल्हन की तरह चमक जाएगी।