Deepika के लिए खास होगा करवा चौथ, Ranveer Singh ने प्लान किया ये सरप्राइज

Pinal Patidar
Updated on:
deepveer

Deepika Padukone और Ranveer Singh बॉलीवुड के एक ऐसे कपल है जो आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। यह दोनों बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शक बेकरार रहते हैं। वहीं इस बार दीपिका का करवाचौथ व्रत बहुत खास रहने वाला हैं। दरअसल, रणवीर ने खुलासा किया है कि वह इस करवाचौथ पर दीपिका को सरप्राइज देने वाले हैं।

Karwa Chauth 2021: दीपिका पादुकोण के लिए व्रत रखेंगे रणवीर सिंह, हाथों में रचाई मेंहदी

बता दें करवाचौथ के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस साल अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए व्रत रखेंगे। खास बात तो यह हैं कि रणवीर ने दीपिका के लिए अपने हाथों में मेंहदी भी रचाई है। दरअसल, रणवीर इन दिनों अपने शो ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं जल्द ही इस शो में करवाचौथ स्पेशल एपिसोड दिखाया जाने वाला है।

Ranveer Singh cheers on wife Deepika Padukone as she officially announces second Hollywood project | PINKVILLA

शो के दौरान रणवीर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इस साल दीपिका के लिए करवाचौथ का व्रत रखने वाले है और वह दीपिका के लिए हाथों पर मेंहदी लगाते नजर आएंगे। निमृत कौर और प्रियंका चौधरी ‘द बिग पिक्चर’ के करवाचौथ स्पेशल एपिसोड में रणवीर सिंह के हाथों पर दीपिका के नाम की मेंहदी लगाती दिख रही हैं। अब दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं यह देखना हैं कि दोनों का करवाचौथ कितना स्पेशल वाला हैं।