Karva Chauth 2020: इस दिन मनाई जाएगी करवा चौथ, भेजे ये खास संदेश

Ayushi
Published on:
Karwa Chauth 2021

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस साल यह 4 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाऐं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। साथ ही साज श्रंगार करती है। मेहंदी लगाती है। वहीं सास अपनी बहू को सरगी देती है। इस सरगी को खाकर करवा चौथ व्रत करती हैं। ये व्रत निर्जला व्रत होता है। शाम को चंद्र दर्शन के बाद महिलाऐं व्रत खोलती हैं। अगर आप इस करवा चौथ कुछ स्पेशल करने का सोच रहे हैं या फिर लड़कियों को छोटे छोटे लव नोट्स या शुभकामनाएं देने के लिए वो ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ करवा चौथ स्पेशल ये रोमांटिक शायरी, मैसेज बताने जा रहे हैं जिन्हे आप अपने पार्टनर को भेज उन्हें खुश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं –

करवा चौथ स्पेशल –

  • सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे।
    एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे।
    करवा चौथ 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।।
  • करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार..
    यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार..
    सलामत रहें आप और आपका परिवार!
  • करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
    जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
    दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
    और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार।
  • इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
    सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
    सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
    ये हमने आपको पैगाम भेजा है।
  • इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
    सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
    सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
    ये हमने आपको पैगाम भेजा है