फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज, जबरदस्त अंदाज ने नजर आए कार्तिक आर्यन

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म {2007} ‘भूल भुलैया’ ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। इस फिल्म ने हॉरर कॉमेडी फिल्मों को एक नई दिशा दी थी। अक्षय के रोल को को इस फिल्म में लोगों ने खूब सराहा था, बता दे कि ये फिल्म साउथ फिल्म कि रीमेक थी। “भूल भुलैया 2”, भूल भुलैया फ्रैंचाइजी की ही फिल्म है मगर ये “भूल भुलैया” फिल्म का सीक्वल नहीं है। कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के दूसरे पार्ट में लीड रोल का ऑफर मिला है।

https://www.instagram.com/p/CUWjjpXjv5G/

कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। कार्तिक और कियारा आडवाणी की ये फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। फैंस इस फिल्म का काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। टीजर में वह किसी गुंबद पर बैठे दिख रहे हैं। एक्टर के लुक की बात करें तो वह आंखों में चश्मा लगाए, गले और हाथों में माला पहने, जींस टी-शर्ट के साथ काला चश्मा लगाए दिख रहे हैं। इसके साथ ही आस पास चील उड़ती दिख रही हैं। उनका ये अवतार फैंस को हैरान कर रहा है। टीजर शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, ’25 मार्च 2022 को ये फिल्म आप नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।’ इस फिल्म में कार्तिक, कियारा और तब्बू पहली बार एक साथ काम करेंगे।