कार्तिक आर्यन ने पूरा किया मां का सपना, मुंबई में खरीदा इतने करोड़ का आशियाना

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म सत्य प्रेम की कथा को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन को एक बार फिर कियारा आडवाणी के साथ में देखा गया दोनों की जोड़ी ने काफी शानदार कमाल किया है। फिल्म लोगों को पसंद आई है, जो अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और फिलहाल चल रही है।

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार हैं, जो अपने अब तक के करियर में काफी सफल रहे हैं। साल 2022 कार्तिक आर्यन के लिए काफी शानदार रहा था। उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही थीं। अभिनेता दौलत और शोहरत दोनों ही मामलों में किसी से कम नहीं है लेकिन अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है।

अभिनेता ने माया नगरी में 17.50 करोड़ रुपए का अपना खुद का आशियाना खरीद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां की इच्छा को पूरा कर दिया है। पहले कार्तिक आर्यन शाहिद कपूर के जुहू वाले फ्लैट में किराए से रहते थे। जिसके लिए वे तकरीबन साढे़ 7.5 लाख रुपए प्रति महीना किराया दिया करते थे। लेकिन अब उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में अपना खुद का घर ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन मुंबई के पॉश इलाके जुहू में करीबन 1900 स्कॉयर फीट का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जो कि जुहू की सिद्धि विनायक बिल्डिंग में है। उनके इस नए आशियाने से माया नगरी का काफी शानदार ब्लू देखने को मिलता है कार्तिक आर्यन लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन है उनके पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां भी मौजूद है ऐसे में उनके अपार्टमेंट में दो गाड़ी खड़ी करने के लिए स्पेस भी है।