इस फिल्म में फिर दिखेगी कार्तिक और सारा की केमेस्ट्री, जल्द होगा मूवी का ऐलान

Ayushi
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा ने बने रहते हैं। यह आए दिन अपनी फिल्म या अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। फिल्म ‘लव आजकल 2’ में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दोनों फिर साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, साजिद एक नई रोमांटिक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक और सारा दोनों नजर आ सकते हैं। सोर्स के मुताबिक प्रॉडक्शन हाउस सारा अली खान को साइन करना चाहता है और फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच करने का प्लान है।

https://www.instagram.com/p/COHuzqXpS_M/

बता दें प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में कार्तिक की नई फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ की घोषणा की है। फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वंस करेंगे। कार्तिक आर्यन रोहित धवन की फिल्म को पूरा करने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन सारा के साथ ‘लव आजकल 2’ में नजर आए थे। उनकी अगली फिल्म ‘धमाका’ जल्द ही रिलीज होगी।g