कर्नाटक: शाह ने साधा विपक्ष पर निशाना, बोले- नए कृषि कानूनों से बढ़ेगी आमदनी

Rishabh
Published on:
amit shah aiims

बागलकोट : देश में कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानो और सरकार के बीच विवाद जारी है जिसके चलते किसान आंदोलन को लेकर देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा सँभालते हुए बीजेपी की और से कांग्रेस पर निशाना साधा है। दरअसल अमित शाह अभी दो दिनों के लिए कर्नाटक के दौरे पर है। जहा उन्होंने नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस से तीखे सवाल करते हुए हमला किया है। अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा है की उन्होंने किसानो को 6 हजार रूपये देने की बात कही थी और यही बात दौहराते हुए कर्नाटक के बागलकोट में एक रैली के दौरान बोला कि नए कृषि कानून को किसानो की आय को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

बागलकोट की रैली में अमित शाह ने कांग्रेस से सवाल किया है कि ‘आज मैं उन कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं जो किसानों के पक्ष में बात कर रहे हैं। आपने किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष क्यों नहीं दिए या जब आप सत्ता में थे तब प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना या संशोधित इथेनॉल नीति बनाई? क्योंकि आपका इरादा सही नहीं था ‘ यह कहते हुए शाह ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है।

रैली के दौरान अमित शाह ने इसी बात को दौहराते हुए कहा कि नए कृषि कानून इसलिए बने है ताकि किसानो की आय में बढ़ोतरी हो सके और उन्होंने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, और ये नए तीनों कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेंगे। इन नए कानूनों से अब किसान देश और दुनिया में कहीं भी कृषि उत्पाद बेच सकते हैं। जो देश के किसान के लिए है।