कर्नाटक सेक्स स्कैंडल : प्रज्वल रेवन्ना पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जांच के लिए SIT की टीम पहुंची घर

Share on:

कर्नाटक में जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी का सिकंजा कसता जा रहा है. जहां वीडियो मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम उनके पिता एचडी रेवन्ना के आवास पर पहुंची है. इसको लेकर एसआईटी की टीम पीड़ित महिला को लेकर हासन जिले के होलेनारासीपुरा स्थित रेवन्ना के आवास पर पहुंची.

जांच टीम में डीवाईएसपी, दो इंस्पेक्टर और एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ एसआईटी पीड़िता के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची है. कार्रवाई में पुलिस पंचनामा के बाद पुलिस मौके पर ही पीड़िता का बयान दर्ज करेगी. वहां रेवन्ना की पत्नी भवानी समेत रेवन्ना के वकील और कुछ जेडीएस नेता मौजूद रहे. एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस मांगा है.

इससे पहले महिला अधिकार समूहों की 700 से ज्यादा महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर प्रज्वल और एचडी रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. यह अभियान गूगल फॉर्म के जरिए चलाया गया. पत्र लिखने वाली महिलाओं ने इस मामले में की कमजोर प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया.

गौरतलब है कि हासन से सांसद और यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका जल्द ही एमपी/एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर की जाएगी. एसपीपी और एसआईटी टीम के बीच सीआईडी कार्यालय में बैठक हुई. यौन उत्पीड़न और अपहरण मामले में रेवन्ना पर 364 ए और 365 की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.