कर्नाटक के मंत्री शिवराज बोले- मोदी-मोदी चिल्लाने वाले युवा समर्थकों और छात्रों को थप्पड़ मारो, BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Share on:

देश में चुनावी माहौल है। जिसके चलते राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच कर्नाटक के संस्कृति मंत्री शिवराज एस तंगदागी ने बीतें दिन 25 मार्च को कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। मोदी-मोदी चिल्लाने वाले उनके युवा समर्थकों और छात्रों को थप्पड़ मारना चाहिए।

मंत्री शिवराज एस तंगदागी ने यह कोप्पल जिले में चुनाव प्रचार के दौरान कहा है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अपना चुनावी अभियान लेकर आ रही है। अब वे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं? छात्र रोजगार मांगते हैं तो पकौड़े बेचने को कहते हैं। बीजेपी को शर्म आनी चाहिए।

‘यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन’

कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता आर अशोक ने चुनाव आयोग में शिवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि शिवराज के बयान से युवा मतदाताओं में डर पैदा होगा। वे वोटिंग से दूर रह सकते हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। शिवराज को कांग्रेस के पक्ष में चुनाव और प्रचार करने से रोका जाना चाहिए।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा- कांग्रेस के मंत्री पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाने वाले छात्रों को थप्पड़ मारने की बात करते हैं। देश के युवाओं ने बार-बार राहुल गांधी को नकारा है और चाहते हैं कि पीएम मोदी देश का नेतृत्व करें, लेकिन कांग्रेस उन युवाओं को मात देना चाहती है।