चंडीगढ़। पिछले हफ्ते हरियाणा के करनाल के SDM आयुष सिन्हा ने किसानों का ‘सिर फोड़ने’ का आदेश दिया था। जिसके बाद अब यह बयान देने वाले SDM का तबादला कर दिया गया है। गौरतलब है कि, एसडीएम आयुष सिन्हा का ‘सिर फोड़ने’ का आदेश देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था और किसान संगठनों समेत कई राजनीतिक दल भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
ALSO READ: Indore News : नगर निगम के चार अफसरों के तबादले
वहीं करनाल में किसानों के प्रदर्शन के दौरान ‘सिर फोड़ने’ के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने उनकी भाषा की निंदा करते हुए इस पूरे मामले की जांच हरियाणा के गृह सचिव को सौंपी थी। साथ ही आज गृह सचिव ने करनाल के उपायुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट ली थी जिसके बाद आज बुधवार को आयुष सिन्हा का तबादला अतिरिक्त सचिव के तौर पर कर दिया गया। आपको बता दें आयुष सिन्हा 2018 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं हालांकि लाठीचार्ज का हुक्म देने वाले करनाल के एसडीएम ने बाद में माफी मांग ली थी लेकिन किसान संगठन बर्खास्तगी पर अड़े हुए थे।
गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते शनिवार को करनाल में लाठीचार्ज के बाद किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। लाठीचार्ज के बाद हरियाणा के नूंह में आयोजित किसान महापंचायत में किसान नेता दर्शनपाल ने भड़काऊ बयान दे दिया। दर्शनपाल ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली का गला दबाना होगा। किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर तनातनी तेज होती जा रही है। हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने हिंसा के लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराया है तो किसान संगठनों ने सरकार को तालिबानी करार दिया।