कोरोना की चपेट में कर्नल किरोड़ी सिंह, बुधवार को सीएम गहलोत से की थी मुलाक़ात

Akanksha
Published on:

जयपुर : गुर्जर संघर्ष समिति के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बैंसला फिलहाल राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती है. जानकारी मिली है कि, कर्नल किरोड़ी सिंह के लंग्स में इंफेक्शन पाया गया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह ने बुधवार को सीएम अशोक गहलोत से मुलाक़ात की थी. कर्नल किरोड़ी सिंह की सीएम से यह मुलाक़ात राजस्थान के गुर्जर आंदोलन के संबंध में थी.

राजस्थान पायलट को भी हुआ कोरोना…

इसी बीच राजस्थान की राजनीति से एक और बड़ी ख़बर सामने आई है. कांग्रेस के दिग्गज़ नेता सचिन पायलट भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी साझा की है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ”मेरी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आया वो अपना टेस्ट करा ले.”

राजस्थान में कोरोना की स्थिति…

देशभर के साथ ही राजस्थान में भी कोरोना नियंत्रण में नहीं है. अब तक राजस्थान में 2 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक़, प्रदेश में 2,17,151 कंफर्म केस हैं. इसमें से 16,993 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 2109 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि इस दौरान 1,98,139 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है.