कारगिल की लड़ाई को आज हो गए पूरे 24 साल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जान गंवाने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। कारगिल की लड़ाई, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। 85 दिन चली करगिल की जंग को नाम दिया गया ऑपरेशन विजय। 24वें करगिल विजय दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल की लड़ाई हुए आज 24 साल हो गए हैं। इस लड़ाई की जीत के उपलक्ष्य में भारत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाता है।

आज ही के दिन साल 1999 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए करगिल युद्ध का आधिकारिक रूप से समापन हुआ था। जम्मू-कश्मीर के करगिल जिले की पहाड़ी पर देश की रक्षा करते हुए 500 से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हुए। 1999 में आज ही के दिन भारत ने दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में एक द्रास में पाकिस्तान को खदेड़ कर कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी। आज करगिल की जंग के 24 साल पूरे हो गए हैं।

आज से ठीक 24 साल पहले इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था। आज द्रास में आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थि हुए हैं। उन्होंने जान न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दीं। बता दें कि पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने LoC करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। हालांकि इंडियन आर्मी के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को इस लड़ाई में धूल चटाई।

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है। जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका ह्रदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!’ राजनाथ सिंह ने कहा, ‘वह कैसा दृश्य रहा होगा, जब पहाड़ पर दुश्मन बंदूक ताने खड़ा है और नीचे से हमारे सैनिक ऊपर जाने का प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसी स्थिति यहां कदम-कदम पर मौत से सामना हो रहा है। सिर्फ कल्पना मात्र से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।