कारगिल दिवस : भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि-श्रद्धांजलि अर्पित की l

Suruchi
Updated on:

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 में भाजपा पूर्व विधायक  सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा लक्ष्मीबाई मंडल द्वारा किला मैदान स्थित 15वीं बटालियन के शहीद स्मारक पर आज प्रातः 8 बजे कारगिल के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर भाजपा लक्ष्मीबाई मंडल अध्यक्ष  नितिन कश्यप, महामंत्री  राहुल जयसवाल, भाजपा नेता  चंद्र मनावत,  लखन कोदिया,  प्रदीप चौहान,  राजू मौर्य,  गुड्डू यादव,  शुभम शिवहरे,  गोलू रघुवंशी व  सुनील वर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि सन 1999 में कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तान के सैनिकों ने घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था, उस समय हमारे सैनिकों ने बहादुरी के साथ युद्ध को लड़ा और ऊंची पहाड़ियों तक हथियार, गोला बारूद और अन्य रसद पहुंचाने मैं काफी कठिन परिश्रम किया।  कारगिल की ऊंची पहाड़ियां जो 25000 फुट ऊंचाई पर थी वहां पर बर्फ ही बर्फ जमा थी, उस बर्फीली पहाड़ी में बहुत बहादुरी के साथ हमारे सैनिकों ने लड़ाई लड़कर विजय  प्राप्त की। उस कारगिल युद्ध में अनेक भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं उन्हें हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।