करीना का दिवाली पर स्पेशल प्लान, इस खास जगह पर पति संग मनाएंगी जश्न

Ayushi
Published on:
Indore News in Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। वहीं वह अपने स्टाइल और फैशन के चलते भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। करीना ने जब से इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है तब से ही वह लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती ही रहती है। वहीं अब दिवाली के इस खास त्योहार पर कई सेलेब्स जहां इसे सेलिब्रेट करने का सोच रहे हैं तो काइयों ने अपनी पार्टियां ही केंसल कर दी है। वहीं काम पर लौटे बाकी सेलेब्स के भी इस साल दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं।

दरअसल, करीना भी मूवी शूटिंग ओर काम पर वप लौट चुकी हैं। वहीं सैफ अली भी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग के लिए धर्मशाला गए हुए है। ऐसे मे अब बात ये या रही है कि करीना किस तरह अपना दिवाली सेलिब्रेशन करेगी। इस बात पर करीना ने बताया कि वह इस बार शहर की चकाचौंध से दूर दिवाली मनाएंगे। वे इस त्योहार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ही सेलिब्रेट करेंगे। वही पर तैमूर भी इस जश्न को एन्जॉय करते दिखेंगे।

आगे करीना ने कहा कि पहाड़ों में सफर करना और खुले आकाश के नीचे सूरज की धूप को देखते हुए कुछ वक्त बिताना काफी खूबसूरत होगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस साल वे ज्यादातर वक्त घर पर ही रही हैं तो ऐसे में घर से दूर एक लंबा वक्त धर्मशाला में बिताना एक अच्छा अनुभव होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के अलावा करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म तख्त भी साइन की है। इस फिल्म में करीना के अलावा अनिल कपूर, रणवीर सिंह, विकी कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।