सैफ अली के बर्थडे पर करीना ने पहनी सिल्क काफ्तान की इतनी महंगी ड्रेस, जानें कीमत

Ayushi
Updated on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। वहीं वह अपने स्टाइल और फैशन के चलते भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अभी वह अपने मैटरनिटी लुक के कारण भी चर्चा में बनी हुई है।

आपको बता दे, जैसा की आप सभी को पता है करीना कपूर मां बनाने वाली है और अभी 2 दिन पहले ही सैफ अली खान का भी जन्मदिन था ऐसे में हर कोई करीना का लुक देखने के लिए दीवाना हो रहा था। लकिन साफ के जन्मदिन वाले दिन करीना का लुक फैंस को देखने को मिल गया।

इस दिन करीना ने सैफ का 50वां जन्मदिन बनाया। लेकिन सैफ के जन्मदिन से ज्यादा करीना के फैशन और लुक चर्चा में रहा। इस दौरान करीना ने पिंक कलर का सिल्क काफ्तान पहना हुआ था। जिसकी कीमत जानकार आप हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको करीना के इस ड्रेस का कीमत बताने जा रहे है। आपको बता दे, करीना इस ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही है।

उनके चेहरे पर काफी ज्यादा ग्लो देखने को लिए मिल रहा है। इनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये जो ड्रेस ड्रेस करीना ने पहनी है वह सिल्क काफ्तान राजदीप रानावत के लेबल का है। इस ड्रेस के साथ एक बेल्ट भी है जो उसे ही अटेचेड है। इस ड्रेस की कीमत करीबन 24 हजार रुपए है। इस ड्रेस के साथ करीना ने क्यूट एअरिंग पहने हुए है। साथ ही उन्होंने बालों में पोनीटेल भी बना रखा है। इस दौरान करीना ने मेकअप नहीं किया हुआ था।

https://www.instagram.com/p/CD8NXeYJ36H/

लेकिन करीना और सैफ दोनों ने सेम कलर ड्रेस पहना हुआ था। सैफ इस सेलिब्रेशन में बहुत डैशिंग लग रहे थे। ये तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। गौरतलब है कि करीना और सैफ अपने दूसरे बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद से ही फैंस और कपूर फैमिली में खुशियों का माहौल बना है है। लेकिन आपको बता दे, करीना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए बताया है कि उनका दूसरा बेबी अगले साल आएगा।