नन्हे मेहमान की खबर के बाद करीना ने शेयर किया पहला फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

Ayushi
Updated on:

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर के घर एक बार फिर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की घोषणा खुद सैफ और करीना ने सोशल मीडिया पर औपचारिक रूप से की है।

https://www.instagram.com/p/CDYnIVcJ_m2/

उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा बधाइयों का सिलसिला चालू हो गया है। वहीं अब हाल ही में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CD07f-5JQXz/

आपको बता दे, ये एक सेल्फी है जो करीना द्वारा क्लिक की गई है। इस तस्वीर में करीना काफी क्यूट नजर आ रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है करीना ने काफी लाइट मेकअप किया हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है – एक और दिन, एक और शूट और एक और मेरी फेवरेट सेल्फी।

https://www.instagram.com/p/CC-p_izJCxi/

बता दे, करीना की इस खबर को सुनने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा खुश है। लगातार करीना और सैफ को बधाइयां मिल रही है। इस खबर के बाद से ही कपूर परिवार के सहित हर कोई खुश है। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CBXkuKHJUFi/

तैमूर के फ्यूचर को लेकर भी ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर तरह तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। वहीं करीना को अभी तक एक ही बेबी है लेकिन अब तैमूर अली खान को भाई मिलने वाला है या बहन ये जानने के लिए तो थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन सैफ-करीना के फैन्स के लिए ये जाहिर तौर पर बड़ी गुड न्यूज है।