करीना ने शेयर की तैमूर संग नए बेबी की झलक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर फरवरी ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। हर कोई इतने दिनों से उनके दूसरे बेटे की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जिसके बाद आज उनके बेटे का फोटो सामने आया है। जी हां ये फोटो खुद करीना ने शेयर किया है। इस फोटो में नन्हे बच्चे के साथ पापा और तैमूर भी नजर आ रहे हैं।

आपको बता दे, ये तस्वीर करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। आप देख सकते है इस तस्वीर को कि इसमें तैमूर और सैफ अली दोनों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। हालांकि करीना ने आज भी अपने छोटे बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। उन्होंने बेटे के चेहरे पर इमोजी लगा दिया है। जिससे बेबी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

 Kareena Kapoor, Kareena Kapoor Khan, Saif ali Khan, Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor Shares First PIC Of New Born BABY BOY, करीना कपूर खान, तैमूर अली खान, सैफ अली खान,  करीना कपूर की नई पोस्ट, करीना कपूर का छोटा बेटा

लेकिन इस तस्वीर में तैमूर का रिएक्शन काफी क्यूट नजर आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, मेरा वीकेंड कुछ ऐसा लगता है…आपका कैसा है? आपको बता दे, करीना का इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर बच्चे के चेहरे को दिखाने की अपील कर रहे हैं। अब देखने की बात ये होगी कि आखिर करीना कब अपने दूसरे बच्चे की झलक सबके सामने लाएगी।

गौरतलब है कि करीना इन दिनों अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई है। उनके बच्चों को देखने के लिए काफी फैंस और रिलेटिव्स घर आ रहे हैं। हालांकि फैंस को मिलने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेटे को खास तरीके से वर्चुअल इंट्रोडक्शन देंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। वहीं सैफ फिल्म ‘भूत-पुलिस’ में नजर आने वाले है। फिल्म में सैफ के अलावा अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम लीड रोल में हैं।