करीना ने शेयर की फैमिली संग तैमूर की क्यूट फोटो, बताया कौन है सबसे फेवरेट

Ayushi
Published on:

बोलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। वह हमेशा ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। वहीं अब हाल ही में एक पोस्ट के चलते सुर्ख़ियों में छाई हुई है। आपको बता दे, करीना कपूर ने बीते दिनों कपूर फैमिली के साथ समय बिताया और उस दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/CEbdzPIpuFU/

दरअसल, इस तस्वीर के माध्यम से करीना ने ये भी बताया है कि उनके फेवरेट इंसान कौन है। साथ ही इस तस्वीर में देखा जा सकता है तैमूर अपने नाना-नानी संग मस्ती करते देखे जा सकते हैं। इन तस्वीरों को करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आपको बता दे, ये तस्वीर बप्पा के विसर्जन की है। बीते दिनों कपूर फैमिली में बप्पा का विसर्जन किया गया जिसमें सभी लोग शामिल हुए थे।

https://www.instagram.com/p/CEej00Lp8Lo/

इस फोटो तैमूर अपने नाना रणधीर कपूर, नानी बबीता, बहन समायरा और भाई कियान नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में तैमूर करीना की बुआ रीमा जैन के साथ हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है कि ये सब मेरे फेवरेट लोग हैं। इन तस्वीरों पर फैंस काफी ज्यादा कमैंट्स और लाइक कर रह हैं।

https://www.instagram.com/p/CET8-BiJrWI/

गौरतलब है कि करीना 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। वहीं वो बेबी बम्प फ्लॉन्ट करने से पहले करीना अपनी अप कमिंग मूवीज भी जल्द पूरी कर रही है। वर्कफ्रंट पर करीना की अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। इसमें वे आमिर खान के अपोजिट काम कर रही हैं। फिल्म से करीना का लुक पहले ही वायरल हो चुका है। वे फिल्म में सलवार-सूट पहने सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।