तैमूर की कॉपी है करीना कपूर का छोटा बेटा जेह, सामने आई नन्हें नवाब की तस्वीर

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्ट कपल एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। वह दूसरी बार मम्मी-पापा बन गए हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने बेटे को जन्म दिया यानि उनके घर तैमूर अली खान के छोटे भाई का आगमन हुआ है। वहीं इन दिनों करीना अपने पति के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वही अब हाल ही में करीना ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने छोटे लाडले जेह का चेहरा दिखा दिया है।

बता दें जेह आज 6 महीने का हो गया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। यह तो सभी जानते हैं कि इन दिनों करीना कपूर अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव गई हुई हैं। ऐसे में वह वहां से लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में मालदीव से जेह के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने छोटे बेटे को गोद में उठाया हुआ है और किस कर रही हैं।

इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, आपको हमेशा प्यार, खुशी और साहस मिले। हैप्पी 6 मंथ मेरी जिंदगी। करीना के इस पोस्ट को बहुत पसंद किया जा रहा है। साथ ही दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आमिर खान के साथ उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

आमिर-करीना कपूर की ये फिल्म टॉम हैंक्स की मूवी फॉरेस्ट गंप पर बेस्ड है। ये फिल्म का हिंदी रीमेक है और करीना कपूर खान और आमिर की जोड़ी इससे पहले भी स्क्रीन पर देखी जा चुकी है। करीना कपूर की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं।