इस फिल्म का हिस्सा है करीना कपूर का बेटा जेह, ऐसा होगा किरदार!

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्ट कपल एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। वह दूसरी बार मम्मी-पापा बन गए हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने बेटे को जन्म दिया यानि उनके घर तैमूर अली खान के छोटे भाई का आगमन हुआ है। वहीं इन दिनों करीना अपने पति के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं। सैफ अली खान का बर्थडे एन्जॉय करने के लिए वह अपने दोनों बच्चों के साथ वहां पहुंची। करीना कई महिलाओं के लिए मिसाल हैं। जेह के होने के समय वह आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी थीं।

Kareena Kapoor Khan Thinks Laal Singh Chaddha Could Be Aamir Khan And Her  Best Work - Filmibeat

 

करीना कपूर खान ने हाल ही में बताया कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनका बेटा जेह भी हिस्सा है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के 5वें महीने में फिल्म का अहम शेड्यूल कंप्लीट किया था। साथ ही आमिर खान के साथ एक रोमांटिक सीक्वेंस भी शूट किया था।

Lal Singh Chaddha First Look Of Kareena Kapoorr In Aamir Khan Starer Laal  Singh Chadhha Has Revealed See Her Simple Look

जब उनसे पूछा गया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके सामने क्या क्या चुनौतियां आई तो उन्होंने बताया कि मैं पटौदी से दिल्ली शूट के लिए आती थी। इस दौरान मैंने सैफ से खास साथ रहने की गुजारिश की थी, क्योंकि तैमूर भी मेरे साथ था और मैंन नहीं चाहती थी कि वह असहज महसूस करें। मैंने हर दिन कार में डेढ़ घंटे का सफर तय किया और हमने ज्यादातर देर रात तक शूटिंग की।

The First Look Of Kareena Kapoor and Aamir Khan From Their Upcoming Film Lal  Singh Chaddha Is Here - HungryBoo | Casual indian fashion, Bollywood  outfits, Indian designer outfits

करीना ने बताया कि जेह उस रोमांटिक सॉन्ग का हिस्सा थे, जिसे उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म के लिए शूट किया था। तो मेरा बेटा व्यावहारिक रूप से लाल सिंह चड्ढा में है। आमिर-करीना कपूर की ये फिल्म टॉम हैंक्स की मूवी फॉरेस्ट गंप पर बेस्ड है। ये फिल्म का हिंदी रीमेक है और करीना कपूर खान और आमिर की जोड़ी इससे पहले भी स्क्रीन पर देखी जा चुकी है। करीना कपूर की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं।