प्रेग्नेंसी के अनुभवों पर बुक लिख रही करीना कपूर, 2021 में होगी प्रकाशित 

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। वहीं वह अपने स्टाइल और फैशन के चलते भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। करीना ने जब से इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है तब से ही वह लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती ही रहती है। आपको बता दे, करीना दूसरी बार गर्भवती हैं और वह गर्भावस्था को लेकर अब एक बुक लिखने जा रही है। ये एक मार्गदर्शक बुक होगी। इसकी जानकारी

प्रकाशक जगरनॉट ने रविवार दी है। करीना की बुक का नाम है करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल। इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये बुक अगले साल प्रकाशित होगी। आपको बता दे, कल तैमूर का जन्मदिन था जिसके मौके पर करीना ने  इस बुक के बारे में बताया। वहीं इसके अलावा करीना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस बुक के टाइटल पेज को शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है कि आज सभी भावी मांओ के लिए ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’ की घोषणा करने का सबसे अच्छा दिन है।

इस किताब में गर्भवती मांओ में सुबह की कमजोरी से लेकर खानपान और सेहत हर चीज के बारे में पढ़ने को मिलेगा। आप इसे जल्दी से जल्दी पढ़ें। इसे जगरनॉट प्रकाशन 2021 में पब्लिश करेंगे। आगे करीना ने कहा मेरा मानना है कि गर्भावस्था एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके दौरान हमें सक्रिय, स्वस्थ और खुश होना चाहिए। इस किताब में मैं आपको बताऊंगी कि मैं अपने गर्भधारण में कैसे रही और आपको वह सारी जानकारी दूंगी जो आपको आपकी गर्भावस्था में खुश रखे। यह विषय मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं एक ऐसी किताब लिखने की उम्मीद करती हूं, जो अन्य महिलाओं की मदद और मार्गदर्शन करेगी।

https://www.instagram.com/p/CJA1Q9dpgzK/?utm_source=ig_embed

वहीं इसके अलावा करीना ने कहा कि अपने बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवाद के दौरान वह हद के ज्यादा डर गई थीं। करीना ने साल 2016 में तैमूर को जन्म दिया था  जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बना हुआ है। वहीं जब करीना ने तैमूर का नाम रखा।  उसके नाम के सार्वजनिक होने के साथ ही सोशल मीडिया में लोगों ने नाम और उसके मूल पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था।

इसको लेकर करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि तैमूर के नाम को लेकर जो हुआ वह बहुत डरावना था। वह बहुत घृणास्पद था और मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी। बतौर इंसान और मां के रूप में मैं बहुत डर गई थी। मैं अपने बच्चे का नाम क्या रखूंगी, मैं उसे क्या कहकर पुकारूंगी, यह पूरी तरह मेरा फैसला है और इससे दूसरे का कोई लेना-देना नहीं है।

वहीं करीना ने एक घटना याद करते हुए कहा कि एक प्रसिद्ध व्यक्ति मुझसे और मेरे बच्चे से मिलने के नाम पर आया और बातचीत के दौरान कहा, क्या हो गया है तुम्हे? तुम अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रख रही हो? मुझे बच्चे को जन्म दिए हुए अभी आठ घंटे भी नहीं हुए थे। वहीं करीना को ये भी बात बहुत अजीब लगती है कि ‘इतिहास में सैकड़ों साल पहले जाकर उनकी पसंद पर सवाल उठा रहे हैं। आपको कैसे पता है कि मैने उसका नाम इस तरह से रखा है? हमने अर्थ के आधार पर नाम रखा। जिसका मतलब होता है लोहा, ऐसा व्यक्ति जो मजबूत हो. उसका जो हुआ (इतिहास में) उससे कोई लेना-देना नहीं है।