मुंबई। बॉलीवुड के सबसे फेमस और चहिते कपल्स जिंदगी में एक बार फिर खुशियों की लहर आई है। करीना कपूर खान ने एक बार फिर दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की उन्होंने एक बार फिर बेबी बॉय को जन्म दिया है। करीना कपूर खान को कल रात ब्रिज कैंडी अस्पताल (मुंबई) में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज सुबह 4:45 पर उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।
ऐसे में हर तरफ से करीना और सैफ अली खान को बधाईयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज ने करीना कपूर खान और सैफ अली खान को बेबी बॉय के जन्म पर शुभकामनाएं दी हैं। फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा से लेकर उनकी कजिन सिस्टर रिद्धिमा कपूर तक ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
मनीष मल्होत्रा ने दी बधाई
मनीष मल्होत्रा करीना कपूर के काफी करीबी मानें जाते है। मनीष मल्होत्रा ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि, ‘मेरे सबसे प्यारे करीना कपूर खान और सैफ अली खान को बधाई।’
Congratulations to my dearest #KareenaKapoorKhan and fabulous #SaifAliKhan
— Manish Malhotra (@ManishMalhotra) February 21, 2021
रिद्धिमा कपूर ने भी दी बधाई
वहीं रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में करीना कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मुबारक हो बेबो और सैफ यह एक लड़का है।’
गौरतलब है कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने अगस्त 2020 में एक बयान में घोषणा की थी कि करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जिसके बाद करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि करीना की डिलीवरी डेट 15 फरवरी है, लेकिन करीना ने कुछ दिनों की देरी से अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस के फैन बीते कुछ दिनों से इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।