Big Boss18: निजी हमलों का सामना करते करणवीर मेहरा, सलमान भी नहीं रहे पीछे

Abhishek singh
Updated on:

‘बिग बॉस 18’ में करणवीर मेहरा पूरी तरह से चर्चा के केंद्र में हैं। वो कुछ करें तो विवाद खड़ा हो जाता है, और चुप रहें तो भी ताने सुनने को मिलते हैं। शो में उनकी स्थिति ऐसी हो गई है जैसे मंदिर का घंटा, जिसे कोई भी आकर बजा जाता है। करण न केवल अन्य कंटेस्टेंट्स बल्कि होस्ट सलमान खान की तीखी बातें भी झेल रहे हैं। सबसे ज्यादा निराशाजनक उनके फैंस के लिए वह लगातार होने वाले पर्सनल अटैक्स हैं।

जमकर हुए करणवीर मेहरा पर पर्सनल अटैक

नेशनल टीवी पर अक्सर करणवीर मेहरा की शादियों को लेकर मजाक उड़ाया जाता है। एक बार वीकेंड का वार एपिसोड में, सलमान खान ने सार्वजनिक रूप से करण की दो शादियों के टूटने पर वल्गर जोक किया था। इस पर सभी लोग जोर-जोर से हंसते नजर आए। हालांकि, करण के चेहरे से साफ झलक रहा था कि उन्हें सलमान की बात अच्छी नहीं लगी। बावजूद इसके, उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की। उन्होंने सलमान के जोक को सहजता से लिया और खुद भी हंसी में शामिल हो गए।

करण की टूटी शादियों पर नेशनल टीवी पर मजाक

सलमान के अलावा अविनाश मिश्रा भी करणवीर मेहरा के रिश्तों का मजाक बना चुके हैं। अविनाश अक्सर उनसे तंज करते हुए पूछते हैं, “रिश्ते समझ आते हैं?” फिर मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “ओह सॉरी, रिश्तों से तो बहुत कुछ याद आ जाता होगा, है ना?” अन्य कंटेस्टेंट्स भी समय-समय पर उनकी शादी टूटने को लेकर ताने मार चुके हैं। हाल ही में जब करणवीर को शिल्पा शिरोडकर से धोखा मिला, तो उनकी निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई।

नेशनल टीवी पर सलमान ने भी बनाया करण के तलाक का मज़ाक

जब शिल्पा द्वारा फॉर ग्रांटेड लिए जाने पर करण ने चुप्पी साधी, तो सलमान ने एक बार फिर उनकी निजी जिंदगी का मुद्दा शो में उठा दिया। इसके बाद करण के चेहरे पर साफ मायूसी दिखी। शो में उनका अतीत बार-बार सबके सामने लाया जा रहा है, जिससे उन्हें दोषी और गलत साबित करने की कोशिश हो रही है। हालांकि, करण इस मामले पर किसी को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने केवल इतना कहा कि उन्हें हमेशा छोड़ा गया है, उन्होंने कभी किसी को नहीं छोड़ा। करण की यह बात सुनकर उनके फैंस भी भावुक हो गए।