करण जौहर ने दिया एनसीबी के समन का जवाब, वकील की मदद से जमा करवाया लेटर

Ayushi
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले में लगातार खबरें और खुलासे सामने आ रहे है। इसी कड़ी में अब एक और बड़ा चेहरा सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को बॉलीवुड ड्र्ग्स रैकेट में एनसीबी ने मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर को भी समन भेजा था। एनसीबी ने करण जौहर से 18 दिसंबर तक उनके घर पर हुई संदिग्ध पार्टी के बारे में जवाब देने को कहा था। जिसके बाद आज कारण जौहर ने इस समन का जवाब दे दिया है।

बता दे, करण जौहर ने समन का जवाब अपने वकील और स्टाफ की मदद से एक लेटर और पेनड्राइव जमाकर दिया है। अब आगे एनसीबी क्या एक्शन लेती है। यह देखने वाली बात होगी। गौरतलब है कि इस पार्टी का वीडियो खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर देश की बहस शो के दौरान मुकेश खन्ना और पंजाब के अकाली दल के नेता ने जांच की मांग की थी।

हालांकि एनसीबी ने करण जौहर को पेश होने के लिए नही बोला है लेकिन कहा है कि, जो कथित ड्रग पार्टी हुई थी वो किसने प्रायोजित की थी जो वीडियो शूट हुआ था वो किस डिवाइस से शूट हुआ था वो दीजिए साथ ही अगर कोई इनविटेशन कार्ड था तो वो संलग्न करें। बता दें कि, करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार शामिल थे। पार्टी में दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और शाहिद कपूर जैसे बड़े एक्टर शामिल हुए थे।