SSR के जन्मदिन पर करण जौहर सहित इन लोगों पर फिर भड़की ‘पंगा क्वीन’, किये कई ट्वीट

Akanksha
Published on:

मुंबई। आज पूरा देश सुशांत सिंह राजपूत को याद किया जा रहा है, इसकी खास वजह यह है कि आज यानि 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है। इस मौके पर न केवल उनके फैंस, परिवार बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्टस उन्हें याद कर रहे है। सुशांत के जन्मदिन पर उनके पूरे फैंस ने सोशल मीडिया पर एक बाद फिर उसे ट्रेंड कर दिया है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत ने एक बार फिर एक साथ कई ट्वीट किये, और यशराज, महेश भट्ट और करण जौहर पर फिर से जबरदस्त हमला बोला है।

पंगा क्वीन ने अपने पहले ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरों शेयर करते हुए लिखा कि, प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुमको तंग किया और तुमको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे अफसोस है कि मैं कुछ नहीं कर सकी। काश, मैं यह न मानूं कि आप अपने दम पर माफिया यातना को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं। मैं चाहती हूं… हैप्पी बर्थडे डियर वन #SushantDay .

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, कभी नहीं भूलना चाहिए कि सुशांत ने मौत से पहले अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म माफिया उन्हें फिल्म उद्योग से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए अपने फॉलोवर्स से मदद मांगी। उन्होंने अपने साक्षात्कारों में भाई-भतीजावाद की शिकायत की। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया था।

कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि, कभी मत भूलिए कि सुशांत ने कहा था कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें बैन किया, उन्होंने कहा था कि करण जौहर ने उन्हें बड़े सपने दिखाए और उनकी फिल्में डम्प कर दीं। इसके बाद पूरी दुनिया में रोते फिरे कि सुशांत फ्लॉप एक्टर हैं। कभी मत भूलिए कि महेश भट्ट के सारे बच्चे डिप्रेस्ड हैं। फिर भी वह सुशांत के लिए कहते थे कि सुशांत परवीन बाबी की मौत मरेंगे। उन्होंने खुद कहा कि उन्हें थेरपी दी। इन सब लोगों ने मिलकर सुशांत को मार डाला और सुशांत ने मरने से पहले सोशल मीडिया इंटरेक्शन में ये सब खुद लिखा था। कभी मत भूलिएगा, कभी नहीं। #SushantSinghRajput #SushantDay

अभिनेत्री ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि, ‘हर चीज से ऊपर उठकर सुशांत का दिन जीवन के जश्न के रूप में सेलिब्रेट कीजिए, किसी को ये मत बताने दीजिए कि आप अच्छो नहीं हैं, खुद से ज्यादा किसी का भरोसा नहीं कीजिए, उन लोगों को छोड़ दीजिए जो कहें कि ड्रग्स ही एक मात्र उपाय है और वह आपको मानसिक और आर्थिक रूप से चूस डालें।’ #SushantDay मनाएं।