karam dam : सीएम शिवराज ने की मोदी और शाह से फोन पर चर्चा, कारम डैम की आपदा प्रबंधन अभियान की दी जानकारी

Pinal Patidar
Published on:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर विस्तृत चर्चा की l इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद स्थित कारम डैम मैं उत्पन्न हुई चिंताजनक परिस्थिति से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को प्रदान की।

Also Read –  आजदी के अमृत महोत्सव में जानिए, आजदी से पहले ही किन जगहों पर लहराया था तिरंगा, क्या कहता है इतिहास ?

त्वरित जल निकासी से टला बड़ा संकट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि किस प्रकार तुरंत सक्रियता और आपदा प्रबंधन अभियान के तहत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा उक्त कारम डैम से त्वरित जल निकासी की व्यवस्था की गई। त्वरित जल निकासी के माध्यम से लगातार निकाले जा रहे पानी से एक बड़ा संकट लगभग टल गया है।