कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा जिनका शो “THE KAPIL SHARMA SHOW” काफी लम्बे समय से लोगो को हँसाने का काम कर रहा है। कपिल आपने हँसाने के हुनर से दुनिया भर में मशहूर है, इनके शो की ख़ास बात तो ये है बॉलीवुड के सभी जाने-माने सुपरस्टार, क्रिकेट के खिलाडी, गीतकार,फिल्म डायरेक्टर, आदि सभी जानी-मानी हस्तिया इनके शो पर आ चुकी है। हालही में कपिल शर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर होने वाले खुद क्वेश्चन-आंसर सेशन में इस बात का खुलसा किया है, जिसके मुताबिक कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके फैंस के लिए चौकाने वाली खबर भी दी है। उन्होंने ट्वीटर पर इस बात की भी पुष्टि की है की जल्द ही उनका लोकप्रिय शो अब बंद होने जा रहा है।
बता दे कि कपिल और उनकी पत्नी दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे है, कपिल की एक बेटी भी है। हालहीं में कपिल ने ट्वीटर पर #Askkapil नाम के क्वेश्चन आंसर क़्विज में फैंस के कई सवालो का जवाब दिया था जिनमे से एक ने पूछा था- कपिल शर्मा सर, शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, ”क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना है.”यह बात उन्होंव अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है।
What you want for anayra ,,baby brother or sister?#askkapil
— Zano (@ButtZanoo) January 28, 2021
कपिल औरगिन्नी की पहली बेटी का नाम अनायरा है, जिसके लिए एक फैन का सवाल था कि “वह अब बेटी चाहते हैं या बेटा, इस संदर्भ में फैन ने लिखा, ”आप अनायरा के लिए क्या चाहते हैं, छोटा भाई या छोटी बहन?” इस का जवाब कपिल ने बड़ा ही सूंदर रूप से दिया उन्होंने कहा, ”लड़का हो या लड़की, तंदुरुस्त हो बस.”
Bcoz I need be there at home with my wife to welcome our second baby 😍🧿 https://t.co/wdy8Drv355
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
बात अगर शो के बंद होने की थी तो कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बंद होने जा रहा है, लेकिन चैनल से इसकी कोई जानकारी नहीं थी। कोरोना के बाद कपिल शर्मा शो एक नए ट्विस्ट के साथ लौटा था। मिली जानकारी के अनुसार “कपिल शर्मा का शो जल्द ही बंद होगा और कुछ समय बाद अपने नए सीजन के साथ लौटेगा”