एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रहे Kapil Sharma, कॉमेडियन की वापसी से खिले फैंस के चेहरे, देखें शो की पहली झलक

Suruchi
Published on:

The Great Indian Kapil Sharma: टीवी जगत के पॉपुलर और सबके पसंदीदा कपिल शर्मा एक बार फिर सबको हसाने के लिए पर्दे पर नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वो जल्द ही अपनी मजेदार कॉमिक टाइमिंग और टोली के साथ वापसी कर रहे है। आपको बता दें मेकर्स ने इस बार शो का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी बदल दिया है। बता दें अब ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जाएगा।

इस एक्टर की हुई वापसी

आपको बता दें साथ ही इस बार शो में एक और नया किरदार देखने को मिलेगा, जिसका ऑडियंस को कबसे इंतजार कर रहे थे। सुनील ग्रोवर एक बार फिर शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस बीच नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो पहले एपिसोड की झलक दिखाई दे रही है। कपिल शर्मा का शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए जाने वाला है। नेटफ्लिक्स ने आज 22 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के पहले एपिसोड की झलक दिखाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इस दिन स्ट्रीम होगा कपिल शर्मा का शो

कपिल शर्मा का ये शो टीवी में नहीं दिखेगा बल्कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। बता दें ये शो 30 मार्च से स्ट्रीम किया जाएगा। वही शो में एक तरफ जहां सुनील ग्रोवर की एंट्री हो गई है, तो वहीं इस सीजन से सुमोना चक्रवर्ती और चंदू दिखाई नहीं दे रहे हैं।