Indore News : नगर निगम में सांसद प्रतिनिधि के रूप में कपिल जैन को किया नियुक्त, महापौर ने दी बधाई

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर : सांसद  शंकर लालवानी द्वारा नगर निगम इंदौर में सांसद प्रतिनिधि के रूप में कपिल जैन (9329072000) को नियुक्त किया है। सांसद लालवानी के प्रतिनिधि के रूप में नगर निगम के विभिन्न कार्यो को देखने के साथ निगम के विभिन्न लोकार्पण, भूमिपुजन, समारोह तथा निगम की बैठक में मान. सांसद महोदय की ओर से उपस्थित रहेगे।

Also Read – आयुक्त द्वारा बायपास पर 4 लेन सर्विस रोड निर्माण के संबंध में निरीक्षण, स्कीम नंबर 140 से DPS स्कुल के आगे तक बनेगा 4 लेन रोड

इसके साथ ही नगर निगम के साधारण सम्मेलन व बजट बैठक के दौरान मान. सांसद महोदय की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि श्री कपिल जैन उपस्थित रहेगे। सांसद  शंकर लालवानी द्वारा कपिल जैन को निगम में सांसद प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करने पर महापौर  पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बधाई दी गई।