कानपुर: कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अब पुलिस विकास दुबे को पकड़ने में जुट गई है। इसी बीच विकास दुबे की मां का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उसकी मां ने कहा कि यदि पुलिस उसे पकड़ ले तो उसे मार देना चाहिए।
दुबे की मां ने कहा कि विकास दुबे को पुलिस के सामने समर्पण कर देना चाहिए। यदि वो ऐसे ही भागता रहा तो एक दिन पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रहती है तो उसे मार देना चाहिए, क्योंकि जो उसने किया है वो बहुत गलत है।
He should surrender himself before police. If he continues to remain at large, police may kill him in encounter. I say kill him even if you (police) manage to catch him because what he has done is very wrong: Sarla Devi,mother of Vikas Dubey, main accused in Kanpur encounter case pic.twitter.com/oiuxpcgC33
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2020
इधर, 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए ट्वीट किया था, ‘कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, उत्तर प्रदेश उसे कभी नहीं भूलेगा। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’ इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को एक एक करोड़ रुपये के मुआवजे और परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी का वादा भी किया है।
वहीं डीजीपी ने कहा कि इस घटना की शुरुआती जांच में पूर्व नियोजित षडयंत्र के सबूत मिले हैं। फिलहाल फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है जल्दी ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।