कन्नड़ एक्टर का निधन, काफी लंबे समय थे बीमार, ‘मालगुडी डेज’ में भी कर चुके काम

Ayushi
Published on:

इस साल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नेताओं ने दुनिया को अलविदा कहा है। इन दिग्गजों के जाने से इंडस्ट्री में खालीपन सा हो गया है। अभी एक और दिग्गज एक्टर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर गोविंद राव का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

उनका निधन 15 अक्टूबर को कर्नाटक के हुबली में हुआ जहां वो अपनी एक बेटी के साथ रह रहे थे। अपने पीछे वो अपनी दो बेटियों को छोड़ गए हैं। जानकारी क मुताबिक, वह लेखनी के साथ-साथ अपने गजब के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने लंबे समय तक थिएटर्स में काम किया है। साथ ही कई यादगार फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा कन्नड़ सिनेमा के बेहद मशहूर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर जाना जाता है।

बता दे, ‘शास्त्री’, ‘मिथिले सीता’ और ‘ग्रहना’ उनकी सबसे फेमस फिल्मों में से एक हैं। वहीं उन्होंने कन्नड़ टीवी शोज ‘महा पर्वा’ और ‘मालगुडी डेज’ में भी देखा गया है। आज उनके निधन पर सोशल मीडिया पर सिनेमा जगत से जुड़े कई लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी है। साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।